
*उधर नौकरी से हुए बर्खास्त इधर कांग्रेस ने दिया टिकट विधायक बनने के लिए मैदान में उतरे पूर्व राजस्व निरीक्षक राहुल सिंह भदौरिया*
*!!.मेहगांव विधानसभा सीट से राहुल सिंह भदौरिया लड़ रहे चुनाव.!!*
मध्य प्रदेश में कुछ दिनों पहले तक राजस्व निरीक्षक के पद पर पदस्थ राहुल सिंह कांग्रेस के प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतर आए हैं l बीते महीने ही राहुल सिंह को उनकी नौकरी से बर्खास्त करने की कार्रवाई की गई है l दरअसल, राहुल सिंह भदौरिया पिछले महीने तक राजस्व निरीक्षक हुआ करते थे, वह मुरैना जिले में अपनी सेवाएं दे रही थे लेकिन उनकी राजनीति में लगातार रुचि बनी हुई थी l राहुल सिंह भदौरिया के मामा डॉ. गोविंद सिंह लहार विधानसभा से लगातार सात बार से विधायक चुने जाते रहे हैं और वर्तमान में वे मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं l इस वजह से राहुल का अपने मामा को देखकर शुरू से ही राजनीति में जाने का मन करता था लेकिन सरकारी सेवा में रहते हुए वैसा नहीं कर पा रहे थे l