
एटा– थाना मारहरा पुलिस को मिली सफलता, जुआ खेलते हुए 06 अभियुक्तों को 20700 रूपये व ताश के पत्तों सहित किया गया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक अपराध एटा श्री विनोद कुमार पाण्डेय व अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य अवैध जुआ तथा सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मारहरा पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 06 अभियुक्तों को दिनांक 01.11.2023 समय 16.50 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मारहरा पर मुअसं0– 208/23 धारा 13 जी (जुआ अधिनियम) पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता –
- शेर सिंह पुत्र नारायण सिंह निवाली ग्राम इस्लामपुर पीली थाना मारहरा जनपद एटा
2.जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र नेम सिंह निवासी विरामपुरा थाना कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज
3.बाबू कुमार पुत्र नेम सिंह निवासी विरामपुर थाना कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज
4.इन्द्रपाल पुत्र बाबूराम निवासी इस्लामपुर पीली थाना मारहरा जनपद एटा
5.हरिशंकर पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी इस्लामपुर पीली थाना मारहरा जनपद एटा
6.हरिकिशन पुत्र राजेश निवासी इस्लामपुर पीली थाना मारहरा जनपद एटा
बरामदगी–
- 20700 रुपये व 52 पत्ता ताश
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1.उ0नि0 अफसर खान
2.का0 ओमपाल
3.का0 गुडडूपाल
4.का0 संजीव कुमार
5.का0 बबलू शर्मा
- का0 अरवाज खान ,
- हो0गा0 राकेश कुमार