
एक चिकित्सक के क्लीनिक पर बुखार से बालक की मौत
कासगंज,। पटियाली में एक चिकित्सक के क्लीनिक पर बुखार से पीड़ित बालक की मौत हो गई। परिवारीजनों के उपचार में ओवरडोज दिए जाने के आरोप के बाद पुलिस ने बालक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
इंस्पेक्टर गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि कस्बा के एक निजी चिकित्सक के क्लीनिक पर बालक की मौत की जानकारी मिली। सूचना पर वह मौके पर पहुंच गए। मृतक का नाम डेढ़ वर्षीय देवांश पुत्र ध्रुव कुमार निवासी नगला गिरधर लालपुर बताया गया। परिवारीजनों ने बताया कि क्लीनिक पर चिकित्सक ने ओवरडोज दे दी, इससे बालक की मौत हो गई।