एटा बिग ब्रेकिंग

*काली नदी के पुल के समीप मृत अवस्था में पड़ा मिला युवती का शव।
*हत्या कर शव को सड़क किनारे झाड़ में फेंके जाने की आशंका।
*युवती के शरीर पर पाए गए गंभीर चोटों के निशान।
*सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा भारी मात्रा में पुलिस बल।
*मौके पर बुलाई गई फील्ड यूनिट डॉग स्क्वाड की टीमें,घटना स्थल की कर रहीं बारीकी से जांच।
*मृत युवती की नही हो सकी शिनाख्त।
*एटा जनपद के बागवाला थाना क्षेत्र के नगला रंजीत के समीप का है मामला।
*अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाह क्षेत्राधिकारी विक्रांत दुवे ने किया घटना स्थल का निरीक्षण ,जुटाए साक्ष्य।