
!!.बुंदेलखंड में प्रतिद्वंदियों का संग्राम, 52.बिजावर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक श्रीमती रेखा यादव लड़ेगी चुनाव: हजारों समर्थकों ने भाजपा को किया अलविदा, समाजवादी पार्टी से बड़ी नजदीकियां हो सकती उम्मीदवार.!!
पूर्व विधायक श्रीमती रेखा यादव निर्दलीय लड़ेगी या साईकिल की करेगी सवारी
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकट वितरण को लेकर जबरदस्त असंतोष हो रहा है, छतरपुर जिले की बिजावर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा से दावेदारी कर रही पूर्व विधायक श्रीमती रेखा यादव का टिकिट काटकर समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए राजेश शुक्ला (बब्लू भैया) को उम्मीदवार बनाया है l वर्ष 2008 व 2013 में राजेश शुक्ला (बब्लू भैया) कांग्रेस से प्रत्याशी रहे और यहां से चुनाव हारे, वर्ष 2018 में समाजवादी पार्टी से चुनाव जीते l दो वर्ष तक कांग्रेस में चक्कर लगाने के बाद भाजपा में नतमस्तक हुए l पूर्व विधायक श्रीमती रेखा यादव ने भाजपा से नाराज होकर निर्दलीय या समाजवादी पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है l वही समाजवादी पार्टी ने भी उनके संपर्क सादा है, हजारों समर्थकों ने एक साथ भाजपा हाईकमान को अपना इस्तीफा भेजा है l बिजावर विधानसभा क्षेत्र में उनका जबरदस्त प्रभाव है l श्रीमती रेखा यादव वर्ष 2008 व 2013 में दो बार विधायक रही, यहां से उनकी ननद सुश्री उमा यादव भी विधायक रही l भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक श्रीमती रेखा यादव को बिजावर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए जाने का आश्वासन दिया था, जिससे वह अपनी दावेदारी बिजावर विधानसभा क्षेत्र से कर रही थी l