
बुखार से दो बच्चियों की मौत, डेंगू पॉजिटिव रेफर
एटा, । मेडिकल कालेज इमरजेंसी मे सुबह बुखार से दो बालिकाओं की मौत हो गई। एक एनएस-1 डेंगू पॉजिटिव को आगरा रेफर किया गया है। इसके साथ ही तीन अन्य एनएस-1 डेंगू पॉजिटिव मारहरा क्षेत्र में निकले हैं।
शुक्रवार को मेडिकल कालेज में सुबह 11 बजे बदायूं जनपद के दातागंज निवासी चार वर्षीय अनुष्का पुत्री सुमित को लेकर परिजन पहुंचे। परिजनों ने बालिका को इमरजेंसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण करने के बाद उसको मृत घोषित कर दिया।
मृत बालिका के पिता सुमित ने बताया कि उसको चार दिन से बुखार आ रहा था। सुबह अचानक हालत बिगड़ने पर उसको यहां लेकर आए। इसके अलावा मारहरा के मोहल्ला काजी निवासी तीन वर्षीय महक पुत्री फईम को सुबह छह बजे इमरजेंसी में चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि मृत बच्ची को दो दिन से बुखार आ रहा था। कस्बा में कराई जांच में वह मलेरिया पॉजिटिव आयी थी। जिस पर सुबह परिजन उसको इमरजेंसी लेकर आये। जहां उसकी मौत हो गई।
इमरजेंसी में प्रतिदिन दर्जनभर फीवर रोगी उपचार लेने पहुंच रहे है। जहां चिकित्सक प्राथमिक उपचार देने के बाद उनको मेडिसिन विभाग में भर्ती करा रहे हैं।
कार्ड से चार बुखार रोगी निकले एनएस-1 डेंगू पॉजिटिव
शुक्रवार को मेडिकल कालेज में कार्ड से हुई जांच में शांतिनगर निवासी पवन एनएस-1 डेंगू पॉजिटिव आए, जिनको चिकित्सक ने प्लेटलेटस अधिक गिरने पर आगरा रेफर कर दिया। इसी प्रकार मारहरा सीएचसी पर कार्ड से हुई जांच में नगला हरजू की 55 वर्षीय शांतिदेवी पत्नी अनार सिंह एनएस-1 पॉजिटिव, मारहरा के अपंजीकृत के यहा 13 वर्षीय अभय पुत्र उपदेश की जांच कार्ड से की गई, जिसमें वह एनएस-1 पॉजिटिव आया है। कस्बा की ही 30 वर्षीय विनीता पत्नी अनकुल जांच में एनएस-1 पॉजिटिव आयी हैं। उनका कस्बा के अपंजीकृत के यहां उपचार चल रहा है।
मेडिकल कॉलेज एलाइजा जांच रिपोर्ट में एक डेंगू पॉजिटिव
मेडिकल कॉलेज पैथोलॉजी से आई एलाइजा जांच रिपोर्ट में शुक्रवार को एक और डेंगू पॉजिटिव निकला। यह डेंगू पॉजिटिव अवागढ़ में 30 वर्षीय रिंकू पुत्र राममूर्ति निकला है। उसके बाद जनपद में डेंगू पॉजिटिव की संख्या 62 हो गई है।