
राजा का रामपुर स्थित तंबाकू कारोबारी की फर्म पर छापामार कार्रवाई की
*जीएसटी एसआईबी टीम ने छापा मारकर 80 टन तंबाकू सीज की*
एटा,अलीगंज/ राजा का रामपुर, । शुक्रवार को गुड्स सर्विस टेक्स अलीगढ़ के एसआईबी अधिकारियों ने राजा का रामपुर स्थित तंबाकू कारोबारी की फर्म पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई करते हुए गोदाम में रखे माल को सीज कर दिया। पांच घंटे तक माल खरीद-फरोख्त संबंधी दस्तावेजों की बारीकी से देखे और जांच के लिए साथ ले गए। इतना ही नहीं गोदाम में रखे 80 टन से अधिक तंबाकू के माल को सीज कर दिया।
शुक्रवार को जीएसटी एसआईबी अपर आयुक्त ग्रेड-दो एसएस तिवारी, ज्वाइंट कमिश्नर सत्येंद्र गौतम, डिप्टी कमिश्नर एसआईबी आरके सिंह के नेतृत्व में डिप्टी कमिश्नर राजेश कुमार ने कस्बा राजा का रामपुर स्थित डिंपल ब्रदर्स नामक तंबाकू की फर्म पर जीएसटी चोरी किए जाने की शिकायत पर छापामार कार्रवाई की। जीएसटी अधिकारियों की टीम ने दोपहर एक बजे से शाम के पांच बजे तक फर्म के गोदाम में रखे माल एवं माल के खरीद-फरोख्त संबंधी सभी दस्तावेजों एवं बैंक ट्रांजेक्शन को बारीकी देखा। अधिकारियों को जीएसटी चोरी की शिकायत में सत्यता मिली, जिसे देखते हुए कारोबारी के राजा का रामपुर स्थित गोदाम में रखे 80 टन से अधिक तंबाकू के माल को सीज कर दिया गया। अधिकारियों ने माल के खरीद-फरोख्त संबंधी सभी दस्तावेज को सीज किया और उन्हें अपने साथ ले गए, जिसकी जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि तंबाकू कारोबारी ने कितनी जीएसटी चोरी की है। जीएसटी डिप्टी कमिश्नर राजेश कुमार ने बताया कि डिंपल एंड ब्रदर्स नामक तंबाकू कारोबारी की जीएसटी चोरी की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके अलाधा पर उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में फर्म के अलीगंज स्थित गोदाम और राजा का रामपुर स्थित गोदामों पर छापामार कार्रवाई की गई। अलीगंज वाले गोदाम में माल नहीं मिला जबकि राजा का रामपुर वाले गोदाम में लगभग 80 टन से अधिक माल मिला, जिसे सीज कर दिया गया है। तंबाकू कारोबारी ने मौके पर पांच लाख रुपये जीएसटी के रूप में जमा किए हैं। माल खरीद-फरोख्त संबंधी एवं बैंक लेनदेन संबंधी सभी डिटेल एवं खाता नंबर लेकर जांच की जाएगी। उसके बाद पता चलेगा कि कारोबारी ने अब तक कितनी जीएसटी चोरी की है। उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।