Big Breaking…..

बुलंदशहर: घर से फोटो खिंचवाने गई तीन सगी बहनों समेत 4 नाबालिग लापता।
लापता होने वाली किशोरियों में दो हैं मासूम बच्ची, एक की उम्र ढाई और दूसरी की उम्र है साढ़े तीन साल।
बड़ी किशोरियों की उम्र बताई जा रही है 14-14 साल, परिजनों के 112 पर कॉल करने के बाद तलाश में जुटी पुलिस।
कल दोपहर लगभग दो बजे घर से फोटो खिंचवाने के लिए निकलीं थीं लापता हुईं चारों नाबालिग।
पुलिस सीसीटीवी और स्थानीय लोगों की मदद से भी कर रही है लापता किशोरियों की तलाश, बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र का मामला।