बुढ़वा मंगल पर्व को लेकर हनुमान भक्तों को दर्शन कराने की नई व्यवस्था से सरलता से होंगे दर्शन

बुढ़वा मंगल पर्व को लेकर हनुमान भक्तों को दर्शन कराने की नई व्यवस्था से सरलता से होंगे दर्शन
पुलिस प्रशासन ने कर ली पूरी तैयारी, अब है हनुमान जी के भक्तों के दर्शन की बारी।
कानपुर महानगर: पंचमुखी हनुमान मंदिर में 26 सितंबर दिन मंगलवार को बुढ़वा मंगल का पर्व मनाया जायेगा। बताते चलें कि पनकी में भादो मास के आखिरी मंगलवार को बुढ़वा मंगल का भव्य आयोजन होता है। जिसमें कि पूरे भारतवर्ष से हनुमान जी के भक्त दर्शन करने पनकी धाम आते हैं। आज पुलिस प्रशासन व मंदिर प्रशासन के द्वारा संपूर्ण कार्य कराकर आयोजन की पूर्ण तैयारी कर ली हैं। वही पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी में इस पर्व को लेकर चल रही तैयारियों में मंदिर परिसर के अंदर प्रवेश रोकने के लिए जगह जगह पर अराजक तत्वों का प्रवेश न हो सके इसके लिए छानबीन की जा रही है महिला और पुरुष की अलग-अलग लाइन के माध्यम से हनुमान भक्तों को दर्शन कराए जाएंगे साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल अपनी-अपनी ड्यूटी पॉइंट पर मौजूद हो गए हैं। बुढ़वा मंगल महोत्सव के पूर्व संध्या कार्यक्रम में हनुमान जी की तैयारी हूई हनुमान भक्त भी जगह-जगह पर भंडारे की कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए हैं। ए.सी.पी पनकी टी .बी सिंह ने बुढ़वा मंगल महोत्सव की तैयारी में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रहने को अपने मातहतो को दिशा निर्देश देते रहे । जबकि नगर निगम द्वारा प्रवेश द्वार गेट नंबर 1,2,3 तीनों ही जगह प्रकाश व्यवस्था की पूर्ण जिम्मेदारी होने के बावजूद वहां पर अंधेरा ही छाया है और न ही मुख्य दरवाजा को रंग रोगन किया गया है। महिला व पुरुष की लाइन मुख्य द्वार गेट नंबर 1 के बाहर प्रकाश व्यवस्था न होने कारण अंधेरा दिख रहा है। मंगल महोत्सव मेले के प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पनकी धाम रेलवे स्टेशन में कई ट्रेनों का ठहराव होगा दूरदराज से आए दर्शनार्थी आएंगे और बाबा के दर्शन करेंगे सभी जगह मार्ग के हर पॉइंट पर पुलिस तैनात रहेगी। मेले में आने वाले दूरदराज से लोगों को वाहन खड़ा करने के लिए कई पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है मेले परिसर के अंदर कोई भी वाहन न घुसे इसके लिए मंदिर आने वाले सभी रास्तों में नाकाबंदी पुलिस द्वारा कर दी गई है किसी भी दर्शनार्थी को लाइन में कोई भी समस्या नहीं होगी उसके लिए पुलिस पूरे समय तत्पर रहेगी मंदिर के महंत कृष्ण दास जितेंद्र द्वारा बताया गया कि मंदिर के पट मंगला आरती के बाद दर्शन के लिए रात 1:00 बजे खोल दिए जाएंगे अबकी बार मंदिर परिसर को पुलिस सुरक्षा के द्वारा सुरक्षित किया गया है। अराजक तत्वों व बाहरी लोगों का अनधिकृत प्रवेश नहीं हो सकेगा न ही वी.आई.पी. द्वार से वीआईपी लोगों का प्रवेश हो सकेगा सभी छोटे-बड़े गेटों पर पुलिस का ताला पड़ गया है और उनकी चाबियां पुलिस के पास मौजूद हैं। जिससे लाइन में लगे हनुमान भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके इसकी दृष्टि को रखते हुए यह व्यवस्था अमल में लाई गई है । अबकी बार हनुमान भक्तों को पूरब की बजे पश्चिम से करेंगे प्रवेश मेला में बढ़ाएंगे भीड़ साथ ही यातायात व्यवस्था में कोई नहीं है वेरियर जिससे लोगों में अब व्यवस्था फैलने की प्रबल संभावना बनी हुई है

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks