
एटा ! आज सोमवार को डीएम प्रेमरंजन सिहं एवं सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन मेंं स्वास्थ्य विभाग के सिघंम नें अवागढ स्टेट में संचालित झौलाछाप क्लीनिकों पर छापामार कार्यवाही करते हुऐ ऐसा तहलका मचाया कि कई झोलाछाप तो अपना शटर गिराकर नौ दौ ग्यारह हो लिऐ तो एक झोलाछाप पकड में आने के डर से अपना क्लीनिक ही खुला हुई छोडकर फरार हो लिया ! डिप्टी सीएमओ डा. सर्वेश कुमार दिखने में तो छोटे से कद के हैं परन्तु वह बडी से बडी कार्यवाही करने में पीछे नहीं रहते ! यही कारण रहा कि आज उन्होने उच्चाधिकारियों के निर्देशों के अनुपालन में अवागढ स्टेट में फर्जी क्लीनिकों पर बडे स्तर पर छापामार कार्यवाही करते हुऐ अवागढ आगरा रोड पर संचालित नवजीवन क्लीनिक एवं फार्मा क्लीनिक को घेरकर उसके संचालकों को नोटिस थमाऐ तो वहीं वसुंधरा पर एक झोलाछाप सिघंम के खौफ के चलते अपना क्लीनिक खुला ही छोडकर फरार हो लिया ! अवागढ में छापामार कार्यवाही के दौरान फर्जी क्लीनिक चलाने वाले मुन्नाभाई एमबीबीएस अपने क्लीनिकों पर ताले डालकर बाजार में इधर उधर घूमते नजर आऐ ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अवैध रूप से संचालित हो रहे क्लीनिकों , हॉस्पीटलों व पैथलॉजियों पर कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी !