चर्चित खबरेंसत्ता के नशे में डूबी भाजपा सरकार जनता के डूबने का भी जश्न मना रही:अखिलेश यादव

चर्चित खबरेंसत्ता के नशे में डूबी भाजपा सरकार जनता के डूबने का भी जश्न मना रही:अखिलेश यादव

सत्ता के नशे में डूबी अहंकारी भाजपा सरकार को होश ही नहीं है कि प्रदेश डूब रहा है। भाजपा जनता के डूबने का भी जश्न मना रही है : अखिलेश यादव

लखनऊ : समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को लेकर कहा हैं कि जब से प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है, उत्तर प्रदेश की प्रगति रुक गई है। मुख्यमंत्री योगी सुबह से शाम तक मीटिंग या दौरे पर रहते है और उनकी टीम-11 आंकड़ों में हेराफेरी कर अक्षमताओं पर पर्दा डालती रहती है। सत्ता के नशे में डूबे अहंकारी भाजपा नेतृत्व की सरकार को होश ही नहीं है कि प्रदेश डूब रहा है। भाजपा जनता के डूबने का भी जश्न मना रही है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि समाज के हर वर्ग में असंतोष है। इतनी संवेदनहीन सरकार प्रदेश
की जनता ने नहीं देखी। इस सरकार का बने रहना जनता के लिए असहनीय हो रहा है। उन्होने सवाल किया कि लोकभवन
के सामने मां-बेटी के आत्मदाह की घटना क्या सोती हुई सरकार को जगाने के लिए काफी नहीं है? क्या असंवेदनशील सरकार को किसी और बड़ी दुर्घटना का इंतजार है? क्या प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज है?

भाजपा सरकार में गरीब की कहीं सुनवाई नहीं

योगी राज में गरीब जनता की कहीं सुनवाई नहीं होती है। भाजपा सरकार इस गफलत में है कि सब कुछ नियंत्रण में है, लेकिन वह झूठी प्रशंसा में बहक रही है। सच्चाई यह है कि कोई जिला नहीं, जहां रोज हत्या, लूट, बलात्कार व ठगी-छिनौती न होती हो।

भाजपा सरकार में भटक रहे श्रमिक
अखिलेश यादव ने कहा, उत्तर प्रदेश में श्रमिक बिना
रोजगार के गांव-गांव भटक रहे हैं। वे हताशा में डूब गए हैं।
सरकार हवाई दावों में रोजगार बांटने के झूठे आंकड़े पेश कर रही है।
सीएम की टीम-11 प्रदेश के हालात से बेखबर सरकारी तामझाम का आनंद ले रही है।
यह टीम प्रदेश को बर्बादी के कगार पर पहुंचाकर ही दम लेगी?

भाजपा सरकार में अस्पताल बने बीमारी का घर
सपा प्रमुख ने कहा, अस्पतालों में इतनी अव्यवस्था है कि वे बीमारी के घर बना दिए गए है। वहां जाकर मरीज ठीक होने के बजाय मरणासन्न हो जाता है। सरकार ने कोरोना संकट के नियंत्रण के जितने दावे किए, उससे ज्यादा संक्रमितों की संख्या सामने आती हैं। मरीज मारे-मारे फिर रहे है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य में अस्पतालों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है।

योगी सरकार में निर्दोष ब्राह्मणो की हत्या की जा रही है प्रभात मिश्रा जैसे नाबालिक लोगों की हत्या कर दी गई जिसका इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट आये है उसकी भी हत्या कर दी गई जिस पर एक भी मुकदमा नही था भाजपा ब्राह्मण विरोधी सरकार है

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks