एटा जिले से हैं जहां आज देर शाम रेलवे के डीआरएम प्रयागराज अमिताभ ने एटा रेलवे स्टेशन का नियमित दौरा किया। उन्होंने बताया कि हर 3 वर्ष के अंतराल पर डीआरएम प्रयागराज बरहन से एटा तक का निरीक्षण करते हैं और यहां की व्यवस्थाओं को जांचते परखते हैं। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वे यहां मालगाड़ियों से होने वाली आय और व्यय का विवरण देखने आए हैं। डीआरएम ने आगे बताया कि वे बीच-बीच में हो रहे रेलवे लाइन विद्युतीकरण का भी निरीक्षण करते हुए आए हैं। इस दौरान पत्रकारों ने एटा रेलवे लाइन विस्तार के बारे में जब उनसे सवाल किया तो उन्होंने बताया कि अभी ऐसा कोई विचार नहीं है, सिर्फ एटा और कासगंज के मध्य सर्वे का कार्य चल रहा है। डी आर एम ने आगे बताया कि एटा रेल विस्तार के बारे में अत्यधिक जानकारी वो उच्चाधिकारियों से बात करके बताएंगे। इसके बाद जब पत्रकारों ने एटा मलावन थर्मल पावर वाली रेलवे लाइन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा यह रेलवे का प्रोजेक्ट नहीं है, यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है और थर्मल पावर वाले ही इस लाइन को विछवा रहे हैं। इसमें करोड़ों रुपए लागत आएगी जो थर्मल पावर बनाने वाली कंपनी ही वहन करेगी। हमारा मुख्य उद्देश्य मालवाहक गाड़ियों पर है, जिससे कि जो आय हो उससे रेलवे के घाटे की भरपाई की जा सके, क्योंकि इस समय वैसे भी यात्री गाड़ियों का संचालन कोरोना की वजह से नहीं हो पा रहा है।