टूंडला ब्रेकिंग—

-श्रीजी ग्रीन्स कॉलोनी एटा रोड में ग्राम सभा बसई की निकली सरकारी गूल।
–गाटा संख्या 96 ग्राम वसई एटा रोड तहसील टूंडला पर बनी थी श्रीजी ग्रीन्स कॉलोनी।
–अवैध कब्जे की सूचना पर मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार एसडीएम टूंडला ने की कार्यवाही।
–एसडीएम टूंडला ने सरकारी भूमि पर बने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवा कर किया कब्जा मुक्त।
–कब्जे को मुक्त करने के लिए एसडीम सहित राजस्व टीम रही मौजूद।
–मौके पर जाकर एसडीएम सहित राजस्व टीम ने की जमीन पैमाइश।
–श्रीजी ग्रीन्स कॉलोनी के बीचो-बीच निकली ग्राम समाज की सरकारी गूल को कराया कब्जा मुक्त।
–मौके पर एसडीएम टूंडला सत्येंद्र सिंह के साथ राजस्व विभाग के कई लेखपाल और टीम मौजूद।