एटा,कस्बा जैथरा में , झोलाछाप का झाम , बिना डिग्री प्रसव कराने का काम

वर्षों से चला आ रहा है झोलाछाप का काम , अब लगाई जाएगी पक्की लगाम
पुत्र अपनी देखरेख में करता है मरीजों को भर्ती , झोलाछाप कराती है प्रसव
जनपद एटा तहसील अलीगंज के कस्बा जैथरा में अवैध झोलाछाप सुनीता यादव बिना सक्षम शिक्षा या डिग्री के एवं बिना किसी वैध पंजीकरण के ही अवैध रूप से महिलाओं का प्रसव कराती है।
इस झोलाछाप द्वारा संचालित अवैध प्रसव गृह पर पहुंचे मरीज व उसके परिजनों से बात की गई तो पता चला कि यह झोलाछाप सुनीता यादव पहले से ही यह कार्यक्रम चलाती रही है ।
मरीज के साथ उपस्थित परिजन ने बताया कि उसके भी दो बच्चों का प्रसव भी इसी सुनीता यादव ने कराया था।
जैसे ही हम वहां पहुंचे वैसे ही झोलाछाप के पुत्र ने आकर मोर्चा संभाल लिया और कहाकि यहां पर कोई प्रसव नहीं होता है लेकिन जब मरीज के परिजनों से बात की गई तो उन्होंने पूरा कच्चा चिट्ठा खोल दिया ।
झोलाछाप के पुत्र ने फोन से हमारी बात झोलाछाप सुनीता यादव से कराई जिस पर बड़ी चालाकी से सुनीता यादव ने स्वयं को मौके पर उपस्थित होने से इनकार किया , लेकिन उपचार के लिए आए हुए मरीज व उसके परिजनों ने सारी पोल खोल दी ।
इस पूरी घटना के संपूर्ण साक्ष्य हमारे पास उपस्थित हैं ।
झोलाछाप एक बात अच्छी तरह से समझ जाएं राष्ट्रीय सुख न झुकेगा न रुकेगा ।
हर कीमत पर पर्दाफाश करेगा