41 आतंकियों में से एक सुखदिल उर्फ़ सुक्खा की कनाडा में हत्या कर दी गई

एक और हत्या

41 आतंकियों में से एक सुखदिल उर्फ़ सुक्खा की कनाडा में हत्या कर दी गई है।

पंजाब का गेंगस्टर सुक्खा पर NIA द्वारा 2017 में ईनाम घोषित किया गया था, तभी से यह आतंकी भारत से भाग कर कनाडा पहुंच गया था।

कनाडा में भारत के कई बड़े आतंकी चरण पाए हुए है जिनमे से एक निज्जर भी था जो कि अभी 18 तारीख को किन्ही अंज्ञात बन्दुकधारियों ने निपटा दिया. जिसका आरोप कनाडा के प्रधानमंत्री टुडो ने भारत व भारत की ख़ुफ़िया एजेंसियो पर लगाया है। टुडो ने कहा है कि हम जानते है कि निज्जर की हत्या भारत में बैठे डिप्लोमेसी लोगों ने कराई है।

सुखदिल सिंह उर्फ़ सुक्खा कनाडा में रह कर ही भारत के खिलाफत कर रहा था व एक संघठन बना कर विदेशी फंड भी जुटा रहा था। इस हत्या के बाद कनाडा में सन्नाटा पसर गया है।

सुक्खा पर भारतीय एजेंसी NIA द्वारा करीब 10 लाख का इनाम रखा था।इस हत्या के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री टुड़ो यह बताने में समर्थ नहीं होंगे कि अब सुक्खा की हत्या किसने की और भारत को निज्जर की हत्या में क्यों घसीट रहे थे.

इस हत्या के बाद भारत के विरुद्ध दुनिया में एक माहौल बनाने वाले देशों में से एक पाकिस्तान ने भी कनाडा के सुर में सुर मिलाते हुए कहा है कि *भारत को जितना हम जानते है कोई नहीं जानता है.*  पाकिस्तान के इस बयान का असल में क्या मायने निकाले जाये पता नहीं है लेकिन इतना तो सही है कि भारत को पाकिस्तान से बेहतर कोई नहीं जान सकता है क्योंकि 1947 से पहले दोनों खंडो की एक साँझा विरासत रही है.

*NOTE**=कोई यह बताएगा कि NIA द्वारा रखे इनाम के 10  लाख किसे दिए जाये!!किसी गरीब का भला हो जाता लेकिन इन हत्यारो ने किसी गरीब के पेट पर लात मार दी… क्षमा चाहते है 

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks