
UP Police SI computer operator: UP के पुलिस विभाग में 62424 भर्तियों का नोटिफिकेशन आना है. इन 62 हजार 424 भर्तियों में 2,469 पद सब इंस्पेक्टर सिविल, 52,699 कांस्टेबल, 2,430 रेडियो ऑपरेटर, 545 क्लेरिकल केडर, 927 कंप्यूटर ऑपरेटर, 2,833 जेल वार्डन और 521 पद स्पोर्ट्स कोटा नागरिक पुलिस के लिए हैं. जानिए किस पद पर कितनी सैलरी मिलेगी.
सब इंस्पेक्टर सिविल- इस पद पर पे स्केल 9300-34,800 तक होता है. ग्रेड पे 4200 रुपए होता है. डियरनेस अलाउएंस & HRA 13500. डिडक्शन के बाद सैलरी 24 हजार से 80 हजार तक होती है.
उप संपादक दानिश अली