
कासगंज।रक्षा बंधन, जन्माष्टमी तथा ०५, अगस्त राम मंदिर निर्माण के मद्देनजर एस पी रेलवेज आगरा के निर्देश पर एस ओ, जी आर पी सोनू कुमार ने अन्य अपने सहयोगियों के साथ मोंक डिरिल करके बुकिंग आफिस एवं रेलवे स्टेशन का सर्कुलेटिंग एरिया में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
एस ओ जी आर पी ने अपने सहयोगी उ नि इकरार हुसैन, का. २६७कमल सिंह, का.३३ शीलेष कुमार, का.१६६ विनोद कुमार के सहयोग से सर्विलांस से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर खोए हुए मोबाइल प्राप्त लोगों से बरामद कर उनके अधिकृत मोबाइल धारकों को सही पहचान के आधार पर थाना जी आर पी कासगंज में सौंप दिये, सभी चार मोबाइल धारकों ने अपने महंगे मोबाइल प्राप्त कर जीआरपी का आभार व्यक्त किया।