फर्रुखाबाद/कायमगंज- युवती द्वारा गोली मारकर आत्महत्या किये जाने की जांच पड़ताल करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक,
क्षेत्राधिकारी भी रहे मौजूद*।

युवती द्वारा गोली मारकर आत्महत्या किए जाने के मामले की जांच पड़ताल करने खुद पुलिस अधीक्षक विकास कुमार घटना स्थल पर पहुंचे तथा परिजनों से जानकारी ली । कोतवाली क्षेत्र के गांव पम्मी नगला निवासी सत्येंद्र जाटव की 18 वर्षीय पुत्री दीक्षा ने घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
उसका शव लहूलुहान अवस्था में कमरे में पड़ा हुआ मिला। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने स्वयं घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की । उन्होंने बताया कि शव के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। फिलहाल में प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी इस घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है इस बीच क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम भी मौजूद रहे।