
एटा– थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, चोरी की घटना से संबंधित चार अभियुक्तों को चोरी के माल सहित किया गया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 18.09.2023 को समय करीब 06.30 बजे लालपुर रोड के पास से चार अभियुक्तों 1. मुकीम उर्फ ईजू पुत्र श्री जान मोहम्मद निवासी लालपुर थाना कोतवाली नगर एटा 2. राहुल पुत्र श्री मलखान सिंह निवासी लालपुर थाना कोतवाली नगर एटा 3. मौहम्मद उमर पुत्र श्री मौहम्मद हुसैन निवासी लालपुर थाना कोतवाली नगर एटा 4. पिंकी पुत्र श्री सियाराम निवासी लालपुर थाना कोतवाली नगर एटा को चैकिंग के दौरान मुअंसं0– 703/23 धारा 380 भादवि0 से संबंधित चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता –
- मुकीम उर्फ ईजू पुत्र श्री जान मोहम्मद निवासी लालपुर थाना कोतवाली नगर जिला एटा
- राहुल पुत्र श्री मलखान सिंह निवासी लालपुर थाना कोतवाली नगर एटा
3.मौहम्मद उमर पुत्र श्री मौहम्मद हुसैन निवासी लालपुर थाना कोतवाली नगर एटा - पिंकी पुत्र श्री सियाराम निवासी लालपुर थाना कोतवाली नगर एटा।
बरामदगी का विवरण –
- एक इलैक्ट्रोनिक काटा
- 40 लोहे की सरिया के टुकडे
- 20 पाइप के टुकडे
गिरफ्तार करने वाली टीम–
- प्रभारी निरीक्षक श्री सुधीर कुमार सिंह
- उ0नि0 विपिन कुमार
- उ0नि0 श्री वीरेन्द्र सिंह
- कां0 प्रदीप
- कां0 टिंकू