
दुष्कर्म की दी तहरीर, पुलिस ने छेड़खानी में की दर्ज
एटा,कोतवाली जलेसर में मां की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है उस रिपोर्ट की मानें तो पति दिल्ली में काम करते है और घर पर वह, बेटी रहती है। 14 सितंबर को वह किसी काम से बाहर गई हुई थी बेटी घर पर अकेली थी। इसी दौरान मोहल्ला हथौड़ा निवासी आरोपी अर्जुन घर में घुस आया। बेटी के साथ छेड़खानी करने लगा और शादी का दबाव बनाने लगा। मां को जानकारी हुई तो वह शिकायत करने आरोपी के घर पर गई। आरोप है कि घरवालों ने पिटाई की। सीओ से की गई शिकायत में आरोप है कि बेटी को एक महिला ने घर पर बुलाया। बेटी उसके घर पर गई आरोप है कि आरोपी पहले से उस महिला के घर पर था। महिला ने अंदर से गेट बंद कर लिया। आरोप है कि आरोपी ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। मामले में कार्रवाई नहीं हुई थी। दूसरी तरफ कोतवाली जलेसर के एक गांव निवासी पीड़ित ने शिकायत करते हुए बताया कि 11 अगस्त को गांव गनेशपुर निवासी दो युवक ने बेटी को बेहोश कर दुष्कर्म किया। बेहोशी हालत में गाड़ी के नीचे छिपाकर चले गए थे। तलाश के दौरान बेटी मिली और क्लीनिक पर भर्ती कराया था। होश आने पर बेटी ने आपबीती बताई थी। आरोप है कि 16 अगस्त को शिकायत करने पहुंचे। आरोप है कि दुष्कर्म की तहरीर दी गई। मामले में मारपीट, छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया है। एसएचओ जगदीश चन्द्र का कहना है कि जो तहरीर आई है उसी आधार पर कार्रवाई हुई है।