
आटा चक्की की दुकान में गैस की अवैध रिफिलिंग होती पकड़ी
एटा,
कस्बे में गैस की अवैध रिफिलिंग के अड्डे पर पूर्ति निरीक्षक ने छापेमारी की। इस दौरान उन्हें 15 घरेलू गैस सिलेंडर व उपकरण मिले हैं। टीम के पहुंचने से पूर्व ही आरोपी भाग गए। मामले में उन्होंने तीन नामजदों के विरुद्ध तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
सहावर थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में पूर्ति निरीक्षक तरुण प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह ने कस्बा के सोरों रोड स्थित एक आटा चक्की की दुकान में दुकान संचालक एवं दो लोगों को गैस सिलेंडर से रिफिलिंग करते देखा। पुलिस टीम को देखते ही वह मौके से भाग गए। मामले में पुलिसकर्मी ने इंस्पेक्टर प्रेमपाल सिंह को अवगत कराया। इसके बाद इंस्पेक्टर ने पूर्ति निरीक्षक तरुण प्रताप सिंह को जानकारी दी। उन्होंने दुकान पर छ़ापा मारकर 15 गैस सिलेंडर, इलेक्ट्रानिक कांटा, प्लास, लोहे के रिफलर, पेचकस, रेगुलेटर, गैस पाइप, रिंच व अन्य उपकरण बरामद किए। मामले में एसडीएम के निर्देश पर मुजाहिद पुत्र अब्दुल्ला खां व चांद मियां, मुराद मियां पुत्रगण मुजाहिद निवासीगण मोहल्ला चौधरी सहावर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।