
एटा-थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता, थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मूंगफली से भरे हुए ट्रक लूट की घटना से संबंधित 50,000 रुपए के इनामिया शातिर लुटेरे को 01 अवैध तमंचा 02 जिंदा कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार । जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था तथा अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा थाना कोतवाली देहात पर मूंगफली से भरे हुए ट्रक के लूट घटना के संबंध में पंजीकृत *मुअस0- 362/23 धारा 394, 412, 171, 120बी, 34 भादवि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट* से संबंधित *50,000 रुपए के इनामिया शातिर अभियुक्त राजेश पुत्र मनीराम निवासी भुरगवां थाना मारहरा एटा को 01 अवैध तमंचा 02 जिंदा कारतूस सहित मेडिकल कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया गया है।* गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता–
- राजेश पुत्र मनीराम निवासी भुरगवां थाना मारहरा एटा
बरामदगी–
- एक अवैध तमंचा (315 बोर)
- 02 जिन्दा कारतूस (315 बोर)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- व0उ0नि0 अजब सिंह
- उ0नि0 अश्वनी शर्मा
- उ0नि0 संदीप राणा
- है0का0 अशोक
- का0 विष्णु कुमार।