
सराहनीय कार्य परिवार परामर्श केंद्र एटा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में महिला थाना कैंपस नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र में आज दिनांक 012/9/2023 को आपसी मतभेद के कारण टूटने की कगार पर एक खड़े परिवार को समझाकर फिर से एक साथ रहने के लिए राजी किया गया।
वादी रानी देवी पुत्री प्रेमपाल निवासी ग्राम सबलपुर थाना कोतवाली सकीट जिला एटा
प्रतिवादी वेदपाल पुत्र हरिप्रसाद निवासी मुमिया खेड़ा थाना निधौली कला जिला एटा
का आपसी मतभेद के कारण परिवार परामर्श केंद्र में पत्रावली प्रचलित थी दोनों परिवारों को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग कर समझाया गया दोनों अपनी पिछली गलतियों को मानते हुए साथ रहने के लिए राजी हुए आज की बैठक में प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मवती निरीक्षक लक्ष्मण सिंह उपनिरीक्षक मंजीत सिंह काउंसलर राजेंद्र कश्यप पंकज गोयल मौजूद रहे।