महिलाओं को आजीविका से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सकेगी।
वाराणसी

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व ए.एफ.सी. इंडिया लिमिटेड के तत्वाधान में रामेश्वर धाम वाटिका रामेश्वर वाराणसी परिसर में विकास खंड आराजीलाइन, पिंडरा बड़ागाँव चिरईगाँव एवं सेवापुरी के ग्राम संगठन बुक कीपर का ग्राम संगठन बुक ऑफ रिकॉर्ड कीपिंग का सात दिवसीय तथा ग्राम संगठन के बुक कीपर का सखी ऐप लोकोस पर तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला मिशन प्रबंधक प्रदीप केसरवानी व एएफसी इंडिया लिमिटेड के जिला समन्वयक लक्ष्मी विश्वकर्मा द्वारा किया गया। प्रदीप द्वारा प्रशिक्षण का उद्देश्य पुस्तकों का रख रखाव एवं लेनदेन आदि विषयक पर चर्चा की रिकार्ड कीपिंग से ग्राम संगठनों में पारदर्शिता होगी । ग्राम संगठन के वित्तीय प्रबंधन से सभी सदस्यों के बीच आपसी विश्वास बढ़ेगा एवं महिलाओं को आजीविका से जोड़ना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सकेगी। सात दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान इन्हें कार्यवाही पुस्तिका रोकड़ बही ऋण पुस्तिका सामान्य खाता बही मासिक प्रतिवेदन डीसीबी आदि विषयों पर प्रोफेशनल स्टाफ एवं रिसोर्स पर्सन के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण जितेन्द्र कुमार बी.एम.एम.सुश्री मंजु लता सिंह बी.एम.एम. श्रीमती लीलावती देवी एवं श्रीमती सरिता देवी द्वारा दिया जा रहा है।