मैहर के वंशीपुर में बाबा साहब की प्रतिमा खंडित करने पर भीम आर्मी ने दिया 12 घंटे का अल्टीमेटम

*मैहर के वंशीपुर में बाबा साहब की प्रतिमा खंडित करने पर भीम आर्मी ने दिया 12 घंटे का अल्टीमेटम*

मैहर।विधानसभा के बंशीपुर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया भीम आर्मी द्वारा 12 घंटे का दिया प्रशासन को अल्टीमेटम, प्रतिमा खंडित करने को लेकर पहुंचा था प्रशासन बांसीपुर में शरारती तत्वों ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ दिया। जिसके कारण गांव के हरिजन मोहल्ले में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। लोगों द्वारा इसकी सूचना गांव के सरपंच और पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर मैहर तहसीलदार एवं थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी के साथ थाना स्टाफ रहा मौजूद ने मौके का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मूर्ति तोड़ने वालों को जल्द सलाखों के पीछे भेजने का आश्वासन दिया।
बता दें कि बंसीपुर गांव कई बार सुर्खियों में रहा है। गांव-गांव में हाल ही में बनाए गए  बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाई गई थी। बीती देर रात किन्ही शरारती तत्वों ने बाबा साहब की प्रतिमा तोड़कर खंडित कर दिया। दिन-निकलने पर जब गांव के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो गांव के लोगों ने गांव के सरपंच को सूचना दी। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और उसके बाद गांव के बाहर के भी कई गांव के लोग बांसीपुर गांव में पहुंच गए। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने भी अपने कुछ साथियों को लेकर मौके पर पहुंचे,गांव से सरपंच पति श्री राम पटेल ने मौके पर पहुंचकर लोगों के मनोभावों को देखते हुए पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलवाया।

इस दौरान गांव के सरपंच ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की। बाबा साहब की प्रतिमा जिसको तोड़ा गया था उसे थाना प्रभारी गाड़ी में लोड करवा कर  मैहर थाना ले गए साथ ही मैहर तहसीलदार ने आश्वासन देते हुए लोगो को दोबारा से फिर बहुत जल्द नई प्रतिमा लगाने का एलान कर दिया।बोले एक हप्ता के अंदर नई प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा जिसके बाद गांव के लोग शांत हो गए।

थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मैहर थाने में एफआईआर कर लिया गया है मूर्ति को तोड़ने वाले को जल्द से जल्द  पकड़ने का प्रयास कर उसे सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जाएगा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks