
मुफ्ती सय्यद मोहमद अफ्फान का स्वागत
रामनगर
बड़ी मस्जिद खताडी पहुचे मोलाना सय्यद मुफ्ती मोहम्मद अफ्फान मन्सूरपूरी सेखुल हदीस जामा मस्जिद अमरोहा अध्यक्ष दीनी तालीम बोर्ड जमियत उलैमा उत्तर प्रदेश का शिव्लालपर चुंगी रामनगर पहुचने पर मोलाना जलीस अहमद कासमी ने बुका देकर स्वागत किया इस मौके पर अब्दुल क़दीर (फ़ार्मर) मौलाना मुस्तफा मोलाना अजहद मोलाना मुर्तजा क़ारी नईम मोहम्मद हरिस ह्क़ींम क़ारी शमशाद मोलाना नईम आदि लोग मौजूद रहे