*‘प्रबल’ 25 सितंबर से मिलेगी ,22 प्रदेशों से मांग, रिपोर्ट योगेश मुदगल

कानपुर, । देश की पहली साइड रिवाल्विंग और सबसे हल्की रिवॉल्वर प्रबल 25 सितंबर से लोगों के हाथों में होगी। स्माल आर्म्स फैक्ट्री (एसएएफ) में तैयार इस रिवॉल्वर की बुकिंग 21 अगस्त से चल रही है। जिसे खरीदने के लिए उत्तर प्रदेश ही नहीं हरियाणा, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान समेत 22 प्रदेशों से मांग आई है। दस्तावेजों के सत्यापन के बाद डीलर्स की रिवॉल्वर की पहली खेप 25 सितंबर से दी जाएगी। डीलर्स के लिए प्रबल की कीमत 1.26 लाख रुपये और पर्सनल प्रयोग के लिए 1.40 लाख रुपये है।
विदेशी रिवॉल्वरों को टक्कर देने के लिए स्माल आर्म्स फैक्ट्री ने देश की पहली स्वदेशी साइड रिवाल्विंग रिवॉल्वर तैयार की है। इंजीनियरिंगों की टीम ने 13 माह की रिसर्च के बाद प्रबल रिवॉल्वर तैयार की है। इसकी बैरल क्रोमियम कोटेड है। पानी व मिट्टी में दबे होने के बावजूद इसकी फायरिंग में कोई फर्क नहीं पड़ता। इसमें मिस फायर नहीं है। प्रबल से फायरिंग करने में कम ताकत लगेगी। इसका ट्रिगर लोड सिर्फ छह किलो है।