कोतवाली जलेसर में फूटा कोरोना बम

जलेसर थाने में 2 और निकले कोराना पॉजिटिव जिसमें एक पीएसी जवान भी सामिल है
जलेसर थाने पर पुलिसकर्मियों में पॉजिटिव निकलने का सिलसिला थम नहीं रहा है सोमवार को हुई रैपिड एंटीजन जांच में जलेसर थाने में 4 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे सभी संक्रमितों को बागवाला स्थित एल-1 पर भर्ती कराया गया था । आज फिर जलेसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य टीम द्वारा की गई रैपिड एण्टीजन जांच के दौरान जलेसर कोतवाली के si अभिषेक एवं जलेसर में ड्यूटी कर रहे एटा पीएसी जवान हिमांशू तोमर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
।