रिपोर्ट योगेश मुदगल
एटा-राजा का रामपुर के अंगदपुर के गांव नगला रट्टा में किशोरी का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव,

किशोरी का देर रात तालाव में शव मिलने से मचा हड़कंप,
परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से देर रात शव को निकाला,
घर से थोड़ी दूर पर बने तालाब में मिला किशोरी का शव,
किशोरी के चहेरे पर चोट के निशान भी बताये जा रहे है,
तालाव में किशोरी के शव मिलने की सुचना पर पहुंची पुलिस,
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,जाँच पड़ताल शुरु,
मृतका के चाचा ऋषि पाल पुत्र मेघनाथ उम्र 45 वर्ष की कैंसर से 9 सितंबर को हुई थी मौत,
आज होना था दाह संस्कार लेकिन देर रात भतीजी का तालाव में मिला शव,