लायंस आई बैंक सोसाइटी खत्री हितकारी सभा के संयुक्त तत्वधान में नेत्रदान सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन : डॉ. अनुराग टण्डन
वाराणसी :- प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुराग टण्डन के पियरी स्थित टंडन नर्सिंग होम में लायंस आई बैंक सोसाइटी एवं खत्री हितकारी सभा के संयुक्त तत्वावधान में 10 सितम्बर रविवार कों नेत्रदान सम्मान समारोह का किया गया आयोजन | समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने अपने सभी नेत्रदाता परिवारों और नेत्रदान करने का संकल्प लेने वालों को सम्मानित किया |
समारोह के खत्री हितकारिणी सभा के संरक्षक एमएलसी अशोक धवन ने डॉ अनुराग टंडन और उनकी टीम को नेत्रदान महा अभियान को सफल बनाने के लिए हृदय से बधाई दिया | समारोह के विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप चौधरी, सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय राय, श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय वाराणसी के सुपरीटेंडेंट इन्चार्ज डॉ एसपी सिंह ,सुपरीटेंडेंट रहे |
समारोह का कुशल संचालन एवं संयोजन डॉ अनुराग टंडन व डॉ.शालिनी टंडन ने किया | मंचासीन अतिथियों में डॉ अश्विनी टंडन अध्यक्ष नितिन टंडन, युवा शाखा के निदेशक अभिषेक चंद्रा , सोभा कपूर अध्यक्ष महिला शाखा ,मुकुंद लाल टंडन अध्यक्ष आई बैंक रहे |
इस अवसर पर डाक्टर दयाशंकर मिश्र दयालु ने नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा इस अवसर पर वाराणसी महिला व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुनीता सोनी के नेतृत्व में 21महिलाओं ने नेत्रदान महा अभियान में शामिल होने के लिये संकल्प पत्र कों भरकर डाक्टर अनुराग टंडन कों सौंपा ||