साहू समाज का तीज पर साड़ी वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ

काशी,हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी तीज के पावन पर्व के अवसर पर तैलीय साहू वैश्य सभा वाराणसी के बैनर तले भक्त कर्मा बाई विद्यालय प्रांगण नाटी इमली में सर्व समाज के गरीब, असहाय वृद्ध, निराश्रित, विधवा, महिला ओ को सम्मान एवं उल्लास पूर्ण तरीके से तीज मनाने का सम्मान किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता सुदर्शन गुप्ता संचालक महा मंत्री विनोद गुप्ता और धन्यावाद ज्ञापित पी सी यू राज सुरेश गुप्ता बाबूलाल गुप्ता, जगदीश गुप्ता, गिरधारीलाल गुप्ता कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता राजन गुप्ता वीरेंद्र गुप्ता अजय गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता मंगला प्रसाद गुप्ता पूर्व पार्षद संकर साहू भारती साहू शशि कला अनन्या गुप्ता, दिव्या गुप्ता अनिल गुप्ता मास्टर साहब सम्मान करने वालों मे सर्व
भवदीय सुरेश गुप्ता बबलू जी मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता