अन्तर विद्यालय आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप 2023. प्रतियोगिता का आयोजन

किड्स विला इंग्लिश स्कूल में आयोजित हुई अन्तर विद्यालय आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप 2023. प्रतियोगिता का आयोजन

वाराणसी किड्स विला इंग्लिश स्कूल उमरहा वाराणसी में आयोजित हुई अंतर विद्यालय आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप 2023. प्रतियोगिता का आयोजनटेथरिपन ओवरसीज उन्नाव के द्वारा किया गया | प्रतियोगिता में लगभग 80 बच्चों ने अलग-अलग वजन के कैटेगरी में प्रतिभाग किया जिसमें 90 किग्रा. में यश सिंह वाराणसी पब्लिक स्कूल से प्रथम और हिमांशु पटेल हरमन्न माईनर स्कूल से द्वितीय स्थान पर रहे ,देहरादून पब्लिक स्कूल पराव से 75 किग्रा में आदित्य शर्मा प्रथम,
70 किग्रा में दीपराज सोनकर हरमन माईनर स्कूल से प्रथम व आलोक शर्मा देहरादून पब्लिक स्कूल से द्वितीय रहे,
65 किग्रा में प्रथम तेजस्वी एल एच के एजुकेशन से और ऋषी यादव हरमन्न माईनर स्कूल से द्वितीय रहे,
तथा श्रीराम कानवेंट के 55 किग्रा में हर्ष दीप ने द्वितीय 50 किग्रा में सुमित कुमार रहे,
एम एल पब्लिक स्कूल से 50 किग्रा में दिशा प्रथम, अभय द्वितीय 45 किग्रा में श्रवण तथा 55 किग्रा में श्रेयांस द्वितीय रहे,
50 किग्रा सुंदरम त्रिपाठी प्रथम देहरादून पब्लिक स्कूल पराव.
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री डा. आलोक त्रिपाठी जी, विद्यालय के संस्थापक एवं संस्थापिका जी श्री हिमांशु उपाध्याय जी और श्रीमती सरोज उपाध्याय जी ने विजेताओं को मेडल और सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया समापन में विद्यालय के निदेशक श्री हिमाद्रि उपाध्याय जी और जिला अध्यक्ष आर्म रेसलिंग एसोसिएशन वाराणसी श्री गोपाल जी सेठ, शशिबाला एवं कुंवर गु़लाम मुस्तफा मौजूद रहे|
सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की आशीर्वाद से प्रतियोगिता का समापन किया गया|

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks