
बलियापुर (घनबाद)9सितम्बर । मार्शलिंग यार्ड में कोयला लोडिंग करवाते हुए धनंजय प्रमाणिक की मौत शुक्रवार को दोपहर 1 बजे के आसपास पेलोडर के चपेटे में आने से हो गया। घटना स्थल पर अफरातफरी मच गयी। धनंजय दर्द से तड़पते हुए कुछ ही देर बाद मौत के मुख में समा गया। घटनास्थल पर ही मृतक का बड़ा बेटा दीपक प्रामाणिक भी मौजूद था, जो आपने पिता के दर्दनाक मौत से प्रभावित होकर आपा खो दिया। मृतक की पत्नी मीरा देवी बार बार एक ही बात बोल रहीं थी कि साइट के लोग झूठ क्यों बोले? आपने पीछे मृतक धनंजय प्रमाणिक दो पुत्र एवं पत्नी छोड़ गया। मृतक के घर पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बोला कि साइट पर घटित घटना से सम्बंधित सबसे पहले थाना को जानकारी देनी चाहिए थी, फिर परिवारवालों को, पर साइट के लोगों ने बिना किसी को बताए मृतक को उठा कर एसएनएमएमसीएच धनबाद लेकर चले गए और परिवारवालों को चोट लगने की बात कह दिया। समाचार लिखने तक ना ही परिवर और ना ही माँ भगवती प्राइवेट लिमिटेड की ओर से फर्द ब्यान दर्ज कराया गया था, ऐसा बलियापुर थाना प्रभारी सूबेदार यादव ने बताया।