
डिलारी : जनपद में साफ सफाई को लेकर प्रशासन भी सख्त नजर आ रहा है और सभी को हिदायत दी जाती है कि अपने-अपने गाँव एवं नगर को साफ सुथरा बनाने के लिए सफाई अभियान चलाया जाये। जिसके तहत शुक्रवार को जिला मुरादाबाद थाना डिलारी के ग्राम प्रधान ने ईद और रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर डिलारी में खास तौर पर साफ सफाई का अभियान चलाया प्रधान ने डिलारी रोड के किनारे कच्चे चौक पड़े नालों को जेसीबी लगाकर के साफ किया और डिलारी मंदिर के पास बरसों से नाले चौक पड़े थे और आगे पानी का निकास बरसों से नहीं हो रहा था जिस कारण ग्रामवासी डिलारी ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था बरसात होने के कारण दुकान व मकानों में जलभराव हो जाता था इसकी सूचना प्रधान ने ग्राम विकास अधिकारी को दी तब ग्राम विकास अधिकारी ने सफाई कराने से इंकार कर दिया तो ग्राम प्रधान ने अपने माध्यम से गांव की साफ सफाई अपने ऊपर जिम्मेदारी लेकर कराई
हरपाल सिंह ने सामूहिक सफाई अभियान का शुभारम्भ कर पूरे गांव में सफाई अभियान चलाया। कई महीनों से गाँव के बाहर लगे कूड़े के ढेर को भी नष्ट किया गया। साथ ही ग्राम प्रधान हरपाल सिंह ने बताया कि गाँव की गन्दगी को देखते हुए नव युवकांेें के साथ मिलकर सम्पूर्ण गाँव को साफ स्वच्छ बनाया गया और गांव की सड़कों को साफ कर नालियों का कचड़ा की साफ किया गया क्यों की नालियों में कचड़ा जमा होने के कारण जल निकासी में दिक्कत होती थी और दूषित जल भराव रहता था जिसके कारण मच्छर उत्पन्न होते थे। गांव में बीमारियां फैलने लगती थी। जिसके चलते गांव के युवाओं के साथ सफाई अभियान चलाया गया। गांव के बाहर लगे कूड़े के ढेर को जेसीबी मशीन के द्वारा कचड़ा को नष्ट किया गया और प्रधान हरपाल सिंह ने बताया कि गन्दगी को गांव से दूर करने के लिए शुक्रवार को ग्रामीण पंचायत घर पर एकत्र हुए और गांव की सफाई व्यवस्था को लेकर चर्चा की। कहा कि सफाई हमारे जीवन शैली और स्वास्थ्य दोनों को प्रभावित करती है। सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी को साथ आना चाहिए और आगे बढ़ते हुए नए समाज का निर्माण करना चाहिए। कहा कि आधे से अधिक बीमारियां साफ-सफाई से ही दूर होती हैं। ग्राम प्रधान ने कहा कि जब हम अपने आस-पास की सफाई रखते हैं तो हम बीमार कम पड़ते हैं अपने आसपास सफाई रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। सफाई अभियान के लिए हर स्तर पर समाज के सभी वर्गो को आगे आना पड़ेगा।