
डिलारी : पशुपालन विभाग पशुओं को मुंहखुर व गलघोटू से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान चला रहा है। साथ ही पशुपालकों को टीकाकरण के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है। यह अभियान पशु अस्पताल डिलारी की तरह से चलाया जा रहा है। गुरुवार को चांदखेड़ी गांव के पशुपालकों को जागरूक किया गया। पशुपालन विभाग की टीम ने डॉ़ राजु पशुधन प्रसार अधिकारी की अगुवाई में घर पर जाकर पशुओं को टीके लगाए गए। गांव में पचास पशुओं का टीकाकरण किया गया। विभाग के डॉ़ राजु पशुधन प्रसार अधिकारी ने बताया कि एक पशु बीमार होने से दूसरे पशु में हवा, पानी व चारे से ये बीमारियां फैल जाती हैं। ज्यादा गंभीर अवस्था में पशु की मौत भी हो जाती है। इसलिए सभी को पशुओं को टीका जरूर लगवाना चाहिए। टीकाकरण से किसी भी पशु के दूध उत्पादन पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता है। टीकाकरण टीम में खंड पशुधन विकास अधिकारी डॉ़ स डॉ़ राजु , सह टीम के साथ मौजूद रहे।