
रक्षाबंधन से शुरू होगा सभी रोडवेज बसों का संचालन
लखनऊ/रक्षाबंधन के मद्देनजर एक अगस्त से छह अगस्त तक परिवहन निगम की सभी बसें यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने का काम करेंगी। रक्षाबंधन पर यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर ज्यादातर बसें लोकल स्तर पर चलेंगी।
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से सभी परेशान हैं। पर्व पर भी लोगों का उत्साह फीका दिख रहा है। इस बढ़ते संक्रमण के बीच भाई-बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन सोमवार को पड़ रहा है। पर्व को लेकर भाइयों के घर जाने वाली बहनों एवं अन्य यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए सरकार की ओर से परिवहन निगम की बसों की विशेष व्यवस्था कराई जा रही है।
शासन के आदेश पर रक्षाबंधन पर एक अगस्त से छह अगस्त तक परिवहन निगम के स्थानीय डिपो की सभी बसों का संचालन किया जाएगा। शासन के आदेश को पूरा किया जा सके इसके लिए स्थानीय डिपो के अधिकारियों की ओर से तैयारी की जा रही है।
बताते चलें कि कोविड-19 संक्रमण के चलते यात्रियों के अभाव को देखते हुए परिवहन निगम ने 40 फीसदी बसों का संचालन ठप कर दिया था। अमेठी डिपो की कुल 44 बसों के सापेक्ष 28 बसें ही संचालित की जा रही हैं। बस स्टेशन इंचार्ज पीके तिवारी ने बताया कि विभाग की ओर से एक अगस्त से छह अगस्त तक सभी बसों का संचालन कराए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है।
जिसको लेकर तैयारियां की गई हैं। यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर बसों के रूट का निर्धारण किया जाएगा। ज्यादातर बसें लोकल स्तर पर ही चलाई जाएंगी जिससे यात्रियों को असुविधा ना हो। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरएम पांडेय ने बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।