
ब्रेकिगं न्यूज — आज शुक्रवार को अपरान्ह के पश्चात सीएमओ ऑफिस में एटा जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का पदभार ग्रहण करेंगे विशेष कार्याधिकारी डा0 अरविन्द कुमार गर्ग ! लगभग तीन वर्ष तक जिले को अपनी सराहनीय सेवाऐं देने के बाद सेवानिवृत्ति हो रहे सीएमओ डा0.अजय अग्रवाल को उनके सरकारी आवास पर आज शुक्रवार को अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा दी जाएगी भावभीनी विदाई !!! सीएमओ के पद को अपनी कुशल क्षमता से लगभग तीन वर्ष तक सुशोभित करने वाले डा0 अजय अग्रवाल जी अपने सफल कार्यकाल के लिए हमेशा याद किऐ जाऐगें !!!