वाराणसी के आयर बाजार में बिरहा अध्यक्ष दिनेश लाल यादव के नेतृत्व में बिरहा सम्राट पंडित परशुराम यादव जी को भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

वाराणसी
आज वाराणसी के आयर बाजार में बिरहा अध्यक्ष दिनेश लाल यादव के नेतृत्व में बिरहा सम्राट पंडित परशुराम यादव जी की याद में एक शोक सभा एवं श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया।
जिसमें दूर दराज से काफी संख्या में लोगों ने आकर पंडित परशुराम यादव जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से प्रार्थना की गई कि वह जहां भी रहे उनकी आत्मा को शांति मिले।
इसी कड़ी में बिरहा अध्यक्ष दिनेश लाल यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि परशुराम जी के जाने से बिरहा जगत को काफी क्षति पहुंची है आज बिरहा जगत चाहकर भी उस छती को पूरा नहीं कर सकता हैं वह एक ऐसे इंसान थे जिन्होंने बिरहा जगत को उस मकाम पर पहुंचा दिया था जो आज चाह कर भी कोई उस मुकाम पर नहीं पहुंच सकता।
उन्होंने आगे बताया कि बिरहा जगत में उनसे बड़ा ना कोई विद्वान था और ना कोई हो सकता है।
राष्ट्रीय इक्वल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामवचन यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आज हम लोगों के लिए बड़े दुख की बात है कि हम सब के बीच में बिरहा सम्राट पंडित परशुराम यादव जी नहीं रहे आज हम सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन रख कर उनको श्रद्धांजलि दिए हैं और ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं वह जहां कहीं भी स्वर्ग लोक में हो उनको उचित स्थान मिले ओम शांति ओम शांति ओम शांति
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एन ई पी प्रदेश अध्यक्ष राम वचन यादव मनोहर पहलवान रामसेवक पहलवान मास्टर साहब मन्नू लाल यादव राम जनम जांबाज टोपी वाले राम किशुन प्रधान बाबूलाल यादव पारस यादव गजानंद यादव अभिषेक यादव नत्थू रामवचन फौजी प्रधान छोटेलाल बनारसी सुरेश यादव कवि विजय बहादुर यादव एवं समस्त गांव वासी मौजूद रहे।