जन आरोग्य मेले में बढ़ रहे पेट दर्द व बुखार रोगी, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, । जिले में 36 स्थानों पर हुए मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेले में रविवार को विभिन्न ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों आयोजित हुआ। मेले में पेट दर्द, गैस खुजली, बुखार रोगियों में भी इजाफा हुआ है। मेले में 1825 लोगों ने उपचार लिया।
सीएमओ डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मेले में 1825 लोग पहुंचे। इनमें 788 पुरुष, 684 महिला और 353 बच्चे हैं। 49 ने आयुष्मान कार्ड, 542 ने आरटीपीसीआर-77 ने एंटीजन किट से कोरोना जांच कराई। हेपेटाइटिस बी की एक, नेत्र रोग जांच 56, बुखार की 144, मलेरिया की 43, डेंगू की 08 जांच हुई। लीवर के 83, सांस संबंधी बीमारियों के 130, पेट संबंधी बीमारियों 172, शुगर के 62, 340 खुजली, क्षयरोग के 33, खून की कमी के 11, हाईपरटेंशन के 22, कैंसर के शून्य, 22 गर्भवती महिलाओं की जांच, चार कुपोषित, 06 मरीज रेफर, अन्य बीमारियों के 542 लोग जांच कराने पहुंचे। इनको ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर 46 चिकित्सक, 230 पैरामेडिकल स्टाफ ने जांच कर उपचार दिया गया है।