
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास को अमेरिका की ग्लोबल फाइनेंस मैगजीन ने ग्लोबल लेवल पर टॉप सेंट्रल बैंकर के रूप में रैंक किया है। शक्तिकांत दास को ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2023 में ‘A+’ रेटिंग दी गई है।
शक्तिकांत दास को 3 सेंट्रल बैंक गवर्नरों की लिस्ट में टॉप पर रखा गया है, जिन्हें A+ रेटिंग दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2023 में ‘A+’ रेटिंग मिलने पर शक्तिकांत दास को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर बधाई दी है।
PM मोदी ने लिखा, RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को बधाई। यह भारत के लिए गौरव का क्षण है, जो दुनिया में हमारी फाइनेंशियल लीडरशिप को दर्शाता है। शक्तिकांत दास का समर्पण और दूरदर्शिता हमारे देश की विकास की यात्रा को मजबूत करती रहेगी।
दास के बाद स्विट्जरलैंड के गवर्नर थॉमस जे जॉर्डन और वियतनाम के सेंट्रल बैंक गवर्नर गुयेन थी होंग को भी ‘A+’ रेटिंग मिली है। ग्लोबल फाइनेंस मैगजीन के मुताबिक, कम डिमांड और बाधित सप्लाई चेन के कारण बढ़ी हुई महंगाई से लड़ने के लिए हर कोई मदद के लिए अपने सेंट्रल बैंकरों की ओर रुख कर रहा है।