

एटा, दिनांक 01-09-2023 को जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग एटा द्वारा उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शाहनवाज आलम साहब के निर्देशानुसार एक सितंबर से छः सितंबर तक मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान कार्यक्रम आज एटा, अंबेडकर नगर में बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रोग्राम की शुरुआत की।बाद में बैठक पूर्व सांसद सत्या बहन जी के आवास पर हुई संविधान को बचाने की जिम्मेदारी हमें भारत के लोगो की है आइये इस संग्राम में हम सब अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सैयद मुनीर अकबर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष विवेक देव राव ने एक अखबार में लेख लिखकर मौजूदा संविधान की जगह नया संविधान लाने की बात की इससे पहले भी कि सरकार के मंत्री अनंत हेगडे कह चुके हैं भाजपा सत्ता में आई ही संविधान बदलने के लिए है मोहन भागवत भी पहले यह कह चुका है यानी कोई वजह नहीं की लेख में व्यक्त विचारों से मोदी सरकार की मंशा न मानी जाए हालांकि यह कोई नया राग नहीं है 26 नवंबर 1949 को देश में संविधान अंगीकार किया था जिसके चार दिन बाद ही 30 नवंबर को आरएसएस ने अपने मुखपत्र ऑर्गनाइजर में लिख दिया था कि देश संविधान से नहीं मनुस्मृति से चलना चाहिए। 2002 में भी अटल बिहारी वाजपेई सरकार ने संविधान की समीक्षा के लिए आयोग का गठन कर दिया था लेकिन तब पूर्ण बहुमत न होने और जनता के विरोध भांप कर संघी सरकार पीछे हट गई थी। लेकिन 2014 में पूर्ण बहुमत से सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार ने दुबारा संविधान बदलने की साज़िश शुरू कर दी। सैयद मुनीर अकबर ने कहा कि इसके लिए राज्यसभा में भाजपा सांसदों द्वारा संविधान की प्रस्तावना में समाजवादी और सेकुलर शब्द हटाने की मांग वाले निजी बिल भी पेश किये गाए।याद रहे ये दोनों शब्द इन्दिरा गांधी जी की सरकार ने संविधान में जोड़ा गया ।जिसे सुप्रीम कोर्ट कह चुका है कि इस संसद भी नहीं बदल सकती । आज अगर कमजोर तबकों और अल्पसंख्यक को बराबरी का अधिकार हासिल है तो सिर्फ इन्ही दो शब्दों के कारण।
इस मौके पूर्व सांसद सत्या बहन जी ने कहा कि भाजपा चोरी छुपे संविधान को कमजोर करने में तो पहले से ही लगी हुई थी। मसलन उसने कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए कानून जिसमें दलितों की जमीन कोई गैर दलित नहीं खरीद सकता को शहरों के विकास के नाम पर युपी में खत्म कर दिया है वैसे ही पूजा स्थल अधिनियम 1991 को भी खत्म करने की कोशिश सरकार कर रही है जिसमें जिसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि 15 अगस्त 1947 के दिन तक पूजा स्थलों का जो चरित्र था वो बदला नहीं जा सकता। ऐसे करके भाजपा पूरे देश में सांप्रदायिकता धूर्वीकरण करना चाहती है।
जिला कांग्रेस कमेटी एटा कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अनिल सोलंकी व उप्र. कांग्रेस अल्पसंख्यक के प्रदेश सचिव सैयद अबरार अली ने कहा कि याद रहे जब हम दोनों कांग्रेस का वोट करते थे तब 1989 तक पूरे देश में भाजपा के सिर्फ दो ही सांसद होते थे यह इतिहास फिर से हमें दोहरा सकते हैं । ऐसे में जरूरी है दलित अपने पुराने घर कांग्रेस में लौट आए जैसे मुस्लिम कांग्रेस में लौटने का फैसला कर चुका है। वहीं कांग्रेसी ही एक ऐसी पार्टी भी है जिसे सभी समुदाय वोट कर सकते हैं लेकिन ऐसा तब होगा जब पहले हम कांग्रेस में लौटने लगे।
जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन वसीम सलवानी ने कहा कि आज संविधान को बचाने की जिम्मेदारी हमें भारत के लोगो की है आइये एक सितम्बर से छः सितंबर तक
मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान कार्यक्रम में शामिल होकर संविधान बचाने के इस संग्राम में हम सब अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
विनोद कुमार ने बसपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की , श्री मती सत्याबहन पूर्व सासंद एवं ठाकुर अनिल सोलंकी ने फुल माला पहना कर स्वागत किया।
इस मौके पर गंगा सहाय लोधी जिला अध्यक्ष,ठाकुर अनिल सोलंकी कार्यवाहक जिला अध्यक्ष,आशिफ हुसेन भोले पूर्व शहर अध्यक्ष,बिनीत परासर बाल्मीकी शहर अध्यक्ष,मोहम्मद तसब्बूर जिला अध्यक्ष शोशल मीडिया,योगगुरु योगेश्वर सिद्धार्थ शिव,हसीन भाई,मुकेश बघेल,सुभाष सागर एडवोकेट , विनोद कुमार , शिवगत उल्ला खा उर्फ़ अच्छन भाई आदि।