
नगर आयुक्त और वी0सी0 ने सिंधोरा मार्ग भोजूबीर का किया निरीक्षण
नगर आयुक्त और उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण श्री अभिषेक गोयल ने संयुक्त रूप से भोजूबीर सिंधोरा मार्ग एवं टी0एफ0सी0 क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस क्षेत्र में जल निकासी की समस्या को लेकर निरीक्षण में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि इस क्षेत्र में पूर्व की बनी नालियों का ढाल ठीक नही है, जिसे ठीक कराया जाय, जिससे पानी की निकासी ठीक प्रकार से हो सके। वर्षा जल निकासी के स्थायी समाधान हेतु निर्देशित किया गया कि इस क्षेत्र में स्टार्म वाटर ड्रेनेज की पाइप लाईन डाले जाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर धनराशि प्राप्त करने हेतु शासन से पत्राचार किया जाय।
नगर आयुक्त के साथ निरीक्षण में वाराणसी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्री अभिषेक गोयल, नगर निगम के मुख्य अभियन्ता श्री मोइनुद्दीन तथा लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता उपस्थित थे।