
नगर में बुधवार को चार और कोरोना पॉजिटिव मिलने हड़कंप मंच गया। वाल्मीकि बस्ती में मिले कोरोना पॉजिटिव युवक की मां-बहन और भाई और मछली बाजार माहिगिरान मुहल्ला निवासी बैंककर्मी पॉजिटिव मिला। माहिगिरान मुहल्ला को भी हॉटस्पॉट घोषित करके सील कर दिया। अभी तक क्षेत्र में 36 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से अब 21 लोग पॉजिटिव रह गए हैं। नगर और ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला जारी है। तीन दिन पूर्व नगर के वाल्मीकि बस्ती निवासी युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। बुधवार को युवक की मां, बहन और भाई भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । नगर के मुहल्ला माहिगिरान मछली बाजार निवासी युवक मुरादाबाद के बैंक में नौकरी करता है। वह भी कोरोना पॉजिटिव मिला। उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार ने 250 मीटर की परिधि में सीलिंग की कार्रवाई की।