Up 61 चीप एंड बेस्ट फैमिली एंड कपल रेस्टोरेंट का उद्घाटन हुआ संपन्न
वाराणसी Up 61 चीप एंड बेस्ट फैमिली एंड कपल रेस्टोरेंट का उद्घाटन सारनाथ रोड स्थित थाईं मंदिर के सामने संपन्न हुआ प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता कार्तिकेय राय ने बताया कि हमारे यहां स्वादिष्ट व्यंजनों की उचित दर पर अच्छी व्यवस्था है वाजिब रेट पर ग्राहकों के लिए होम डिलीवरी की भी सुविधा उपलब्ध है सावन के अंतिम सोमवार के दिन ग्राहकों को विशेष 15% की छूट दी जा रही है उद्घाटन के मौके पर मुख्य रूप से नंदलाल राय मनोज राय लवली राय सच्चिदानंद राय ग्राम प्रधान श्री प्रकाश राय अतुल राय इत्यादि उपस्थित रहे !