
*हिसार के परिवर्तन अस्पताल में आग लगने से 1 मरीज अमित कुमार उम्र 40 साल की जलने से मौत। अस्पताल के बाहर मृतक के परिवारजनों ने लगाया धरना*
*हिसार के जिस प्रवर्तन अस्पताल में मरीज की जलने से मौत हुई है उसे बेड पर रस्सियों से बांधा हुआ था। अगर अमित को बांधा ना गया होता तो आग लगने पर वह खुद को बचा सकता था। इसके इलावा अस्पताल का लाइसेंस भी 18 जून को खत्म हो चुका है।*
*यह परिवर्तन अस्पताल अक्सर विवादों में रहता है। अस्पताल के ऊपर कोरोना काल में नियमों का पालन नहीं करने के बारे में केस दर्ज हुआ था। इसके इलावा डॉ रीतू खुराना ने सरकार के तय नियमों के अनुसार पॉलिसी बॉन्ड नहीं भरने का मामला भी सामने आया था।*