इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा के जिला कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया

एटा,आज 15 अगस्त के मौके पर हिंदी में से कब पास है एटा इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा के जिला कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष इसरार अहमद उर्फ डंपी साहब ने सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी दिलवाने में
ना मुस्लिम था ना कोई हिंदू था अगर थे सिर्फ क्रांतिकारी थे।
इंडियन शेख अब्बासी प्रदेश उपाध्यक्ष
मोहम्मद सादीक अहमद जीने कहा
जहां आंख खुले वह धरती हिंदुस्तान की हो
जहां आंख बंद हो वह गली हिंदुस्तान की हो हम मर भी जाएं तो कोई गम नहीं पर मरने के वक्त हाथों में मिट्टी हिंदुस्तान की हो, उत्तर प्रदेश इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा के प्रदेश महासचिव इरफान एडवोकेट जी ने कहा
मुक्कलम है इबादत में वतन ईमान रखता हूं वतन के शान के खातिर हथेली पर जान रखता हूं क्यों भरते हो मेरी आंखों में नक्शा मैं मुसलमान हूं सच्चा दिल में हिंदुस्तान रखता हूं‌।
इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष इरफान वारसी, जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड महासभा रियाज अब्बास, नगर अध्यक्ष आबिद वारसी, साबिर भाई, जब्बार भाई, पप्पू फर्नीचर, वकील अब्बासी, फिरोज उर्फ बबलू भाई, लल्ला बाबू, मोहम्मद आमिर,
सभी जिला नगर यूथ कमिटी के कार्यकर्ता सामिल रहे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks