
एटा,12अगस्त। विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग के ब्रज प्रांत के प्रांत अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने कहाँ की पूरे ब्रज प्रांत में गौशालाओं में गोवंशो का बुरा हाल है।13-8-23 को प्रांत बैठक है उसके बाद पूरे प्रांत में गौशालाओं पर ताबड़तोड़ छापे मारे जाएंगे तथा यथा स्थिति से माननीय मुख्यमंत्री जी को भी अवगत कराया जाएगा दो-तीन गौशालाओं में मेरे द्वारा भी निरीक्षण किया गया जिसमें काफी कमियां मिलीं तथा अधिकारियों को भी अवगत कराया गया लेकिन उसके बावजूद भी गौशालाओं में सुधार नहीं हो रहा।निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गोवंश बीमार, भूख से पीड़ित, चुटैल, इन सभी समस्याओं से जूझते हुए दिखाई दिए तथा गौशालाओं में सफाई व्यवस्था भी नहीं मिली जिसके कारण गोवंश कीचड़ में खड़े रहने के लिए मजबूर थे इस संबंध मे अधिकारियों को लगातार अवगत कराया जा रहा है लेकिन कोई भी अधिकारी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है जो कि काफी चिंता का विषय है इसी तरह गोवंश शहरों में घूमते नजर आ रहे हैं जिसके कारण आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं जिसमें गोवंश तो चुटैल हो ही रहे हैं तथा जनता भी चुटैल हो रही है।शहर में घूम रहे गोवंशो को गौशालाओं में नहीं पहुंचायाा जा रहा है जबकि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा गया था कि शहर में घूम रहे गोवंश को भदवास ब्रह्मांस की गौशाला में पहुंचाया जाए उसके बावजूद भी आज तक कोई व्यवस्था नहीं हो सकी। मैंने इस संबंध में जिलाधिकारी महोदय एटा व जिलाधिकारी महोदया कासगंज से भी वार्ता की तो दोनों अधिकारियों ने प्रकरण को गंभीरता से लिया तथा अधीनस्थों को व्यवस्था सुधारने के आदेश भी दिए लेकिन देखने में आया है कि कुछ अधिकारी व कर्मचारी ऐसे हैं जो कि सरकार की छवि धूमिल करने में जुटे हुए हैं जब तक ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक गोवंश सुरक्षित नहीं हो पाएंगे।
श्री चौहान ने कहाँ कि एटा में मई में गोकशी की घटना हुई थी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एटा ने काफी गंभीरता से लिया तथा गोकशी करने वालों पर रासुका व गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है तथा इस तरह की कार्यवाही पूरे ब्रज प्रांत में होनी चाहिए ताकि गोकशी करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके।
श्री चौहान ने कहा कि गोकशी ,गौ तस्करी ,पूरे ब्रज प्रांत में किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसके लिए पूरे ब्रज प्रांत के कार्यकर्ता जुटेंगे तथा मेरा पूरे ब्रज प्रांत के प्रशासन से भी कहना है कि वह लोग भी पूर्ण रूप से अपना सहयोग प्रदान करें तथा तथा इस तरह की घटना करने वालों पर रासुका, गैंगस्टर, एनएसए, की कार्यवाही करें ताकि उनके हौसलों को पस्त किया जा सके तथा माननीय मुख्यमंत्री जी के गौ रक्षा सुरक्षित अभियान को गति दी जा सके।