एटा
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा चलाया गया कोविड-19 अभियान
मोदी सरकार के उद्देश्यों पर चलकर असरौली गांवो वालों ने कराया कोविड-19 का परीक्षण
एटा -थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव असरौली में हुआ कोविड-19 का टेस्ट जिसमें गांव वालों ने मिलकर लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा हमारे गांव की आशा(सहायिका) राधा देवी और स्वास्थ्य टीम द्वारा पूरे गांव में करा गया कोविड-19 का परीक्षण स्वास्थ्य टीम इसी तरह गांव गांव जाकर लोगों को वैश्विक महामारी के चलते गांव वालों को बीमारी से अवगत कराना और उनका परीक्षण करना सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान देना मास्क लगाना यह सब बता रहे हैं और आरोग्य सेतु एप के बारे में बताया जा रहा है हमारे मोदी जी का भी यही कहना है की इस वेश्विक महामारी से जितना बचा जाए उतना ही ठीक है और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें घर पर रहे और सुरक्षित रहे।।
