एटा – थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता, करीब सात माह पूर्व युवक की हत्या कर शव जला देने की घटना में वांछित चल रहे तीन आरोपी युवक गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत *मुअसं- 267/2020 धारा 302, 201, 120(B) भादंवि* की घटना में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। *घटना :-* दिनांक 20.07.2020 को वादी श्री कैलाश उर्फ बोली पुत्र रामकिशोर निवासी सराय हरनारायण थाना सासनी गेट, जिला- अलीगढ़ द्वारा थाना कोतवाली देहात पर इस आशय की सूचना दी गयी कि वादी के भाई का अपने ससुरालियों के साथ विवाद चल रहा था। दिनांक 21.12.2019 को वह अपने घर सासनी गेट, अलीगढ़ से अपने ससुराल कीलरमऊ, बागवाला गया था। 15 दिन से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी जब वह घर वापस नहीं आया तो उसकी ससुराल पता किया, उन्होंने ये कह दिया कि वह 22-12-2019 को सुबह 11:00 बजे यहां से चला गया है। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो दिनांक 09.01.2020 को थाना सासनी गेट पर उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी गई और तलाश जारी रखते हुए परिजन दिनांक 24.01.2020 को थाना बागवाला पहुंचे तो पता चला कि दिनांक 23-12-2019 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिला है। जानकारी पर जब सभी लोग थाना कोतवाली देहात पहुंचे तो घटना स्थल पर मिली मृतक की दुकान की चाबी तथा अंगूठी से वादी के भाई की शिनाख्त हुई। वादी के भाई के ससुरालीजन द्वारा वादी के भाई की हत्या कर शव जला दिया गया है। इस सूचना पर थाना कोतवाली देहात पर *मुअसं- 267/2020 धारा 302, 201, 120(B)* पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारी :-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना के वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात को निर्देशित किया गया। दिनांक 26.07.2020 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर घटना में फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को एक मोटरसाइकिल सहित मरथरा तिराहा, कासगंज रोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपताः-
1- हरदौल पुत्र मटरू सिंह निवासी वरौदा थाना सोरों कासगंज।
2- राधाकृष्ण पुत्र रामदत्त निवासी कीलरमऊ थाना बागवाला एटा।
3- सनी पुत्र चरन सिंह निवासी कीलरमऊ थाना बागवाला एटा।
बरामदगी:-
1- एक मोटरसाइकिल नम्बर- UP 13 S 2469।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1- प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश पाल सिंह
2- उपनिरीक्षक विपिन कुमार
3- मुख्य आरक्षी बसंत लाल
4- आरक्षी पिंटू
