
बरेली में कांवड़ियों पर लाठीचार्ज प्रकरण गहराया : लाठीचार्ज के कुछ घंटे बाद ही SSP प्रभाकर चौधरी हटाए गए.. इंस्पेक्टर समेत दो निलंबित.. सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग..
UP : बरेली में पुराना शहर के मोहल्ला जोगी नवादा में कांवड़ यात्रा के दौरान रविवार को एक बार फिर हुए बवाल के मामले में सरकार ने बड़ा कदम उठाया। बवाल तालने को यहाँ पुलिस ने कांवड़ियों पर लाठीचार्ज कर दिया था, इस लाठीचार्ज को शासन ने गंभीर मानकर एसएसपी प्रभाकर चौधरी को हटा दिया। उन्हें 32वीं पीएसी वाहिनी (लखनऊ) भेजा गया है। सीतापुर के एसपी घुले सुशील चंद्रभान नए एसएसपी होंगे। इधर, बारादरी थाने के इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह और जोगी नवादा चौकी प्रभारी अमित कुमार को निलंबित कर दिया गया है।इस मामले को लेकर सोशल मीडिया में 24 घंटे में हजारों पोस्ट आई हैं।